बागपत से ख़त्म परवेज़ मुशर्रफ का नामों निशान, उनकी जमीन पर अब खेती करेंगे यूपी के 2 किसान, पढ़े पूरी खबर

पाकिस्तान में रहकर हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मूशरर्फ का बागपत की जमीं से नाम ओ निशान जल्द मिट जाएगा। परवेज मुशर्रफ की व उसके परिजनों की नीलाम हुई 13 बीघा शत्रु संपत्ति में बागपत के ही दो किसानो का नाम दर्ज हो जाएगा। बागपत के दो किसानों ने नीलामी के दौरान 13 बीघा जमीन की एक करोड़ 36 लख रुपए कीमत लगाई है।

दरअसल आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मूशरर्फ के माँ ओर पिता बागपत के कोताना गांव के ही रहने वाले थे ओर भारत पाक बंटवारे के वक़्त पुरा परिवार पाकिस्तान चला गया था। जिसके चलते ही भारत सरकार ने उसके परिवार की 13 बीघा जमीन कौशत्रु संपत्ति घोषित कर दिया था ओर 5 सितंबर कों उसकी संपत्ति की नीलामी प्रक्रिया हुई थी ओर बागपत के ही दो किसानो ने बोली लगते हुए 1 करोड़ 36 लाख में संपत्ति कों नीलाम कर दिया गया था।

नीलाम हुई संपत्ति की 25 प्रतिशत रकम कों सरकार के खाते में जमा कर दिया गया है जिसकी दूसरी किस्त अब जल्द ही जमाकार दी जायेगी। ओर दुसरी किस्त जमा होने के बाद परवेज मूशरर्फ के परिवार का नाम हटाकर दो किसानो के नाम 13 बीघा जमीन को दर्ज कर दिया जाएगा। वही डीएम जेपी सिंह ने बताया कि 25 प्रतिशत रकम जमा हो गई है ओर जैसे ही दूसरी किस्त जमा होगी वैसे ही किसानो का नाम संपत्ति में दर्जकार दिया जाएगा ओर जहां भी इस तरह की संपत्तियाँ है उन्हें भी शत्रु संपत्ति घोषित कर नीलाम किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button