
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 5 नवंबर को हुए 5 हत्या के मामले में पुलिस काफी उलझ गई है। भेलूपुर के भदैनी में गुप्ता परिवार के सदस्यों और रोहनिया में घर के मुखिया राजेंद्र गुप्ता के हत्या के मामले में घटाना के 9 दिन बाद भी पुलिस हत्यारे को पकड़ने में विफल है। हत्या के आरोपी मृतक राजेंद्र गुप्ता के भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की की तलाश में विभिन्न राज्यों में पहुंची टीम को हत्या के पीछे के वजह में कई अहम सुराग तो मिले, लेकिन हत्यारोपी का कोई अता पता नहीं है। इस घटना में पुलिस 9 दिनों की जांच में सिर्फ यही बता पा रही है, कि हत्या किसी शूटर ने नहीं बल्कि एक व्यक्ति ने किया है। राजेंद्र गुप्ता की मां शारदा देवी के बयान के आधार पर पुलिस भतीजे विक्की की तलाश कर रही है।
9 दिनों की जांच में पुलिस के हांथ लगे अहम सुराग

वाराणसी काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि अब तक की जांच में कई अहम साक्ष्य पुलिस के हांथ लगे है। जिसमें परिवार का इतिहास बेहद ही दागदार रहा है। राजेंद्र गुप्ता पर 1997 में अपने भाई और भाई के हत्या का आरोप लगा और कुछ महीने बाद ही भाड़े के शूटरों से अपने पिता और एक निजी गार्ड की हत्या का आरोप लगा। इन आरोप में मृतक राजेंद्र गुप्ता जेल भी जा चुका है और जेल से वापस आने के बाद पूरे प्रॉपर्टी पर अपना कब्जा जमा लिया। भाई और भाभी के हत्या के बाद उनके तीन बच्चों को राजेंद्र गुप्ता ने ही पाला और पढ़ाया। जांच में पता चला कि राजेंद्र अपने भाई के बड़े बेटे विशाल उर्फ विक्की को बहुत ज्यादा टॉर्चर करता और उसे अपने साथ काम करने के लिए दबाव बनाता था। पढ़ाई और जॉब के बहाने भाई के दोनों बेटे और बेटी ने राजेन्द्र के परिवार से दूरी बना ली। वही 27 साल पहले अपने सामने मां, बाप और दादा की हत्या को विशाल गुप्ता राजेंद्र गुप्ता के टॉर्चर के बाद भी भूल ना सका और बदले की आग में झुलसता रहा।
बाप का, दादा का मां का बदला लेने की खाई कसम, पढ़ाई को बनाया अपना सबसे बड़ा हथियार

डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि अब तक शारदा देवी के साथ घर की नौकरानी, विक्की के भाई जुगनू व बहन डॉली से पूछताछ में सामने आया है, कि विक्की ने अपने मां -पिता और दादा के हत्या का बदला लेने की बात हमेशा कहता था। वह 7 साल का था जब उसके माता -पिता और दादा की हत्या हुई और आरोप राजेंद्र गुप्ता पर लगा। विक्की काफी आक्रोश में रहता कि उन हत्याओं में उसे वादी नहीं बनाया गया और दादी की गवाही पलटने से आरोपी राजेंद्र गुप्ता जेल से बाहर आ गया। पुलिस के पूछताछ में जुगनू ने भी अपने भाई विक्की द्वारा राजेंद्र गुप्ता और उसके परिवार को माता -पिता की तरह गोलियों से छलनी करने की बात कहता रहता। डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि हत्यारोपी ने इस घटना को अंजाम देने के लिए अपनी पढ़ाई का काफी सहारा लिया। विक्की MCA की पढ़ाई किया हुआ है और वह साइबर का काफी एक्सपर्ट है। वह जनता है, कि हत्या जैसी घटना में पुलिस किस तरह साक्ष्यों को इकट्ठा करती और आरोपी को पकड़ती है। यही वजह है, कि दीपावली के पर्व पर घर आने से पहले 24 नवंबर को ही अपने सभी कॉन्टेक्ट नंबर को डिस्कनेक्ट कर दिया। वही अहमदाबाद में अपने पीजी के कमरे को भी खाली कर दिया। यही नहीं पुलिस की जांच में सामने आया कि विक्की अपने भाई और बहन से कम बात करता था और जब भी फोन कॉल करता वह व्हाट्सएप कॉल पर ही बात करता था। यहां तक कि उसकी पहचान बनारस के लोगो से गुप्त रहे अपनी बहन की शादी में भी वह नहीं आया था।
दादी के दिल में कई अहम राज, पुलिस के सामने बदल रही है बयान

मृतक राजेंद्र गुप्ता की मां व हत्यारोपी विक्की की दादी शारदा देवी को लेकर पुलिस काफी असमंजस्य में है। पुलिस शारदा देवी के बयान पर इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड विक्की को मानकर जांच कर रही है, लेकिन उनके सामने बड़ी समस्या बार बार बयान बदलने को लेकर आ रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कभी शारदा देवी विक्की के द्वारा हत्या किए जाने की बात कह रही है, तो कभी कुछ भी जानने से इनकार कर दे रही है। पुलिस के अनुसार हत्या के दिन आशंका है, कि हत्यारोपी दादी के सामने आया होगा और दादी शारदा देवी को कोई अहम राज छुपे हो। इसे जानने की कोशिश में पुलिस की टीम लगी हुई है।
बता दें कि वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में 5 नवंबर को भदैनी स्थित गुप्ता आवास पर राजेंद्र गुप्ता की पत्नी और तीन बच्चों की हत्या गोली मारकर की गई। पुलिस पहले राजेंद्र गुप्ता को हत्यारोपी मनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में थी, तभी घटना स्थल से 14 किलोमीटर दूर राजेंद्र गुप्ता की लाश निर्माणाधीन मकान में नग्न अवस्था में मिली। राजेंद्र गुप्ता के सीने और सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ऐसे में अकेले बची दादी शारदा देवी ने पुलिस को बताया कि विक्की दीपावली पर घर आया था और राजेंद्र गुप्ता के पूरे परिवार को खत्म करने की बात कहता। घटना के बाद से ही विक्की ना तो किसी से संपर्क किया और ना ही पुलिस को मिला है। इस पूरे हत्याकांड में फिलहाल पुलिस विक्की को आरोपी मानकर जांच, तो कर रही है लेकिन विक्की कहा है,किस हाल में है किसी को अब तक कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में इस हत्या के पीछे की क्या असली वजह है अभी तक किसी को पता नहीं चल पाया है।









