
Lucknow: राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. जहां LDA की जमीनों पर हिस्ट्रीशीटरों और कुछ कुख्यात अपराधियों ने कब्जा कर लिया है, जिससे न केवल कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर हो रही है, बल्कि प्रशासन और LDA अधिकारियों की मिलीभगत भी सवालों के घेरे में आ गई है.
हिस्ट्रीशीटरों का अवैध कब्जा
चौक क्षेत्र में स्थित LDA की ज़मीन पर हिस्ट्रीशीटरों द्वारा कब्जे की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इन अपराधियों ने सरकारी ज़मीनों पर न सिर्फ अवैध निर्माण कराया है, बल्कि वहां अवैध वाणिज्यिक गतिविधियां भी चल रही हैं. LDA अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस इलाके में सरकारी ज़मीन का शोषण जारी है.
चरक चौकी के पास अवैध निर्माण
चरक चौकी के पास स्थित सोनिया गांधी मार्केट में अवैध निर्माण का मामला सामने आया है, जहां बिना अनुमति के दुकानों का निर्माण किया गया है. यह निर्माण न केवल स्थानीय प्रशासन की नाकामी को उजागर करता है, बल्कि LDA की भूमि पर भी अनधिकृत निर्माण की ओर इशारा करता है.
नाले के किनारे अवैध दुकानें
चौक क्षेत्र में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नाले के किनारे रातों-रात अवैध दुकानें बना दी गईं. इन दुकानों का निर्माण नगर निगम की अनदेखी और LDA की लापरवाही के कारण संभव हो पाया. यह अनधिकृत निर्माण न सिर्फ पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में भी बाधा डाल रहा है.
झुग्गी-झोपड़ी हटाकर अवैध दुकानें बनाना
LDA की ज़मीनों पर बनी झुग्गी-झोपड़ी हटाकर अवैध कॉमर्शियल दुकानें बनाई गईं हैं. इस निर्माण ने ना केवल स्थानीय लोगों के लिए समस्या पैदा की है, बल्कि इसके कारण ज़मीन की कीमत में भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही है. इसके पीछे LDA और प्रशासन की मिलीभगत का शक भी जताया जा रहा है. साथ ही इस मामले में LDA की कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है.
LDA और प्रशासन की लापरवाही
बता दें कि लखनऊ के चौक इलाके में LDA की ज़मीनों पर अवैध कब्जे की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो प्रशासन और LDA की लापरवाही को उजागर करती हैं. अगर इन घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो यह समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है . अब देखना यह है कि प्रशासन और LDA इस पर कब और कैसे कार्रवाई करते हैं.









