अंबेडकरनगर के कटेहरी में CM योगी की जनसभा, कहा- कश्मीर में आतंकवाद पूरी तरह खत्म होगा

आयुष्मान योजना से निशुल्क इलाज मिल रहा है.सरकार जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करेगी.सभी को पेंशन, राशन, बिजली, पानी की सुविधा देंगे.

अंबेडकरनगर- अंबेडकरनगर के कटेहरी में सीएम योगी की जनसभा हुई.यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी हुंकार भरी.जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं.

विपक्षियों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोई भारत की सीमा पर बुरी नजर नहीं डाल सकता है. नया भारत किसी को छोड़ता नहीं है. कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया.कश्मीर में आतंकवाद पूरी तरह खत्म होगा.2014 के बाद भारत की तस्वीर बदली है.

देश आतंकवाद को सहन नहीं करेगा.आज IIT, एम्स, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. हर गरीब को आवास मिला, शौचालय मिला है.आयुष्मान योजना से निशुल्क इलाज मिल रहा है.सरकार जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करेगी.सभी को पेंशन, राशन, बिजली, पानी की सुविधा देंगे.

Related Articles

Back to top button