Jhansi Medical College Fire: झांसी अग्निकांड पर बड़ा खुलासा, मेडिकल कॉलेज में लगे फायर एक्सटिंग्विशर एक्सपायर

2023 में ही फायर एक्सटिंग्विशर एक्सपायर हो चुके हैं.फायर एक्सटिंग्विशर आग से बचाव के लिए लगाया जाता है. खानापूर्ति के लिए मेडिकल कॉलेज में फायर सिलेंडर लगे थे.

झांसी-झांसी मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लग गई.शॉर्ट सर्किट की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर में आग लगी.भीषण आग में झुलसने से 10 बच्चों की मौत हुई है. इस हादसे को लेकर सवाल ये उठ रहा है कि आखिर मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन है? किसकी वजह से मासूम बच्चों की जान गई है. लगातार इस मामले में नई जानकारी सामने आ रही है.

अब इसी बीच झांसी अग्निकांड पर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है.मेडिकल कॉलेज में लगे फायर एक्सटिंग्विशर एक्सपायर हो गए.2023 में ही फायर एक्सटिंग्विशर एक्सपायर हो चुके हैं.फायर एक्सटिंग्विशर आग से बचाव के लिए लगाया जाता है. खानापूर्ति के लिए मेडिकल कॉलेज में फायर सिलेंडर लगे थे.

हादसे को लेकर जानकारी के लिए बता दें कि मरने वालों में 7 नवजातों की परिजनों ने पहचान कर ली गई थी. 45 नवजात को सुरक्षित निकाला गया है.12 घंटे के भीतर सीएम को रिपोर्ट देने के निर्देश है. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल मौजूद है. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड का मामला है.

Related Articles

Back to top button