
Kundarki By Election: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चंद्रशेखर आजाद चुनावी जनसभा करने पहुंचे थे, जहां उनको कार्यक्रम करने की परमिशन नहीं मिली. इसके बाद जब चंद्रशेखर आजाद जनसभा स्थल पर पहुंच कर गाड़ी के ऊपर खड़े होकर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने लगे तो मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने यहां 10 से ज्यादा गाड़ियां जमा होने पर आपत्ति जताई तो चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस वालों को भीड़ से रास्ता दिलाते हुए अपने सामने बुलवाया और चंद्रशेखर ने पूछा कि किस नियम से यहां गाड़ियां नही रुकने दे रहे हो..
केवल दस गाड़ियां आपके साथ जा सकती हैं
थाना मूंढापांडे के इंस्पेक्टर ने कहा कि यहां से आप कुंदरकी जाएंगे तो केवल दस गाड़ियां आपके साथ जा सकती हैं, बाकी गाड़ियां यहां न रुकें. इस पर चंद्र शेखर ने कहा हम सब ले जा रहे हैं तो भीड़ ने शोर मचा दिया. इसके बाद चंद्रशेखर ने कहा कि बाकी गाड़ियां एक-एक करके यहां से कुंदरकी चले जाओ हम सबसे बाद में आएंगे.
यह तानाशाही है
चंद्रशेखर आजाद ने नाराज होते हुए पुलिस से कहा कि आपने कोई व्यवस्था नहीं कर रखी है. हमें कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जा रही है, यह तानाशाही है. यह बड़े बड़े ट्रक तो तुमसे रुकते नही,हमारी कारों को रुकवा रहे हो,सरकार डर गई है..
कार्यकर्ता एक-एक कर अपनी गाड़ियां लेकर गए
वही बात बढ़ती देख भीड़ में से आज़ाद समाज पार्टी के एक नेता आये और पुलिस इंस्पेक्टर के कान में कुछ कहा, जिसके बाद पुलिस वहां से चली गयी और चंद्रशेखर आजाद ने अपने कार्यकर्ताओं को वहां से गाड़ियां ले जाने के लिए कहा और उनके कार्यकर्ता एक-एक कर अपनी गाड़ियां लेकर वहां से चले गए. सबसे बाद में चंद्रशेखर आजाद अपनी गाड़ी लेकर यहां से रवाना हो गए.
कुंदरकी में एक छोटा सा रोड शो किया
इसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने कुंदरकी में एक छोटा सा रोड शो किया और उसके बाद वह रामपुर के लिए निकल गए. कुंदरकी में विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद अपनी पार्टी के प्रत्याशी हाजी चांद बाबू मलिक के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. कुंदरकी में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.









