किसानों की कतार तोड़, नशे में पत्रकार लेने पहुंचा खाद

यहां किसान परेशान है कि किसी तरह उसे एक बोरी खाद मिल जाए तो वहीं दूसरी ओर आगरा में नायब तहसील दार से एक पत्रकार खाद की 20 बोरियां लेने पहुंच गया वो भी नशे में।

यहां किसान परेशान है कि किसी तरह उसे एक बोरी खाद मिल जाए तो वहीं दूसरी ओर आगरा में नायब तहसील दार से एक पत्रकार खाद की 20 बोरियां लेने पहुंच गया वो भी नशे में। बता दें कि पूरा मामला आगरा का है जहां एक पत्रकार नायब तहसीलदार से खाद की 20 बोरियां लेने पहुंच गया। तहसीलदार ने उसे समस्या बताई तो उन पर उलटा बिफर गया और अपनी मांग पर अड़ गया। बताया जा रहा है कि उसके पास किसी न्‍यूज चैनल की माइक आईडी भी थी। ये देखकर वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया। मामले पर नायब तहसीलदार ने रुख साफ करते हुए कहा कि शराब के नशे में जबरन पत्रकार DAP खाद की बोरियां लेने पहुंचा था। मामले की शिकायत एसडीएम से की जा चुकी है।

किसानों की कतार के बीच से लेने पहुंचा था खाद

नायाब तहसीलदार ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पहले से कतार में करीब 80 किसान खड़े थे जिनके पास एक से दो ही बोरियां थीं ऐसे में प्राथमिकता खाद देने की पहले उनके लिए ही बनती है। उपर से उनके पास भी सीमित DAP खाद की बोरियां थीं। इसलिए सबसे पहले उनको खाद वितरित किया जाना था। विजय पांडेय नामक व्यक्ति उनसे 20 बोरी की डिमांड करने लगा। जब उन्होंने देने से मना कर दिया तो बरस पड़ा।

उन्होंने एसडीएम बाह सृष्टि सिंह को इसकी सूचना दी। एसडीएम ने थाना प्रभारी को मौके पर भेजा। पुलिस के समझाने पर भी वो विजय पांडेय नहीं माना। वो नायब तहसीलदार से करीब आधे घंटे तक इस मुद्दे पर बहस करता रहा।

Related Articles

Back to top button