
UP By Election: यूपी में मतदान के बीच निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए 7 पुलिस कर्मीयों को सस्पेंड कर दिया हैं। जिसमें मुरादाबाद में तीन, मुजफ्फरनगर में दो और कानपुर में दो पुलिस कर्मीयों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी हैं।
अखिलेश यादव ने की थी शिकायत
दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की चुनाव आयोग से शिकायत की थी. इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने ये बड़ा कदम उठाया है.
उपचुनाव में मुख्य मुकाबला BJP सपा के बीच
बता दें कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज सुबह से ही मतदान हो रहा है। इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली चुनावी लड़ाई है, जिसमें कांग्रेस ने खुद को बाहर रखा है और समाजवादी पार्टी (SP) का समर्थन किया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP) सभी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारते हुए अकेले चुनावी मैदान में है।
इन सीटों पर हो रहा है उपचुनाव
- कटेहरी (आंबेडकरनगर)
- करहल (मैनपुरी)
- मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
- गाजियाबाद
- मझवां (मिर्जापुर)
- सीसामऊ (कानपुर)
- खैर (अलीगढ़)
- फूलपुर (प्रयागराज)
- कुंदरकी (मुरादाबाद)








