UP By-election 2024 Result: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर, यानि की आज आएंगे. मतगणना शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी. यूपी उपचुनाव के लिए कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में वोटिंग हुई थी.
उपचुनाव की सबसे हॉट सीट
अगर यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे हॉट की बात करें तो करहल सबसे हॉट सीट बनी हुई थी. पूरे देश की नजरें इस सीट पर है. दरअसल सपा की बादशाहत वाली या कहें कि समाजवादी पार्टी की पुस्तैना सीट हैं, इसलिए अहम है. इसके साथ ही यहां से अखिलेश यादव विधायक थे और उनके इस्तीफे के बाद ही यहां उप चुनाव हो रहा है, ये वजह भी हैं. सपा, बसपा और भाजपा समेत कुल 7 प्रत्याशी करहल सीट पर मैदान में थे. इसमें सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव ने चुनाव लड़ा तो वहीं उन्हें उनके फूफा अनुजेश सिंह भाजपा से चुनौती दे रहे थे.
अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों से की ये अपील
वही अखिलेश यादव ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो। सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें। चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी। जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें।
मतगणना सुबह 8 बजे से होगी शुरू
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी.
14 राज्यों की कुल 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा के साथ-साथ 14 राज्यों की कुल 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इसके भी नतीजे आज ही आ रहे हैं. वही जिन राज्यों की खाली हुई विधानसभी सीटों पर चुनाव कराए गए हैं उनमें उत्तर प्रदेश (9 सीटें), राजस्थान (7 सीटें), पश्चिम बंगाल (6 सीटें), असम (5 सीटें) पंजाब (4 सीटें), बिहार (4 सीटें), कर्नाटक (3 सीटें), केरल (2 सीटें), मध्यप्रदेश (2सीटें), सिक्किम (2 सीटें), गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मेघालय की एक-एक सीट शामिल हैं…