UP By-election 2024 Result: रिश्तों में तन्हाई.. यादव vs यादव की लड़ाई.. सपा के गढ़ करहल में कौन मारेगा बाजी?

भाजपा ने मुलायम सिंह यादव के दामाद और अखिलेश के बहनोई अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है. अब यूपी की हॉट सीटों में से एक मैनपुरी की करहल..

UP By-election 2024 Result: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से कौन सी सीट किस पार्टी के खाते में जाएगी इसका फैसला आज हो जाएगा. इसके लिए मतगणना आज (शनिवार) सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी हैं. इसके साथ ही मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा भी की गई है. वही सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और करहल, फूलपुर, कुंदरकी और मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी. यूपी उपचुनाव के लिए कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में वोटिंग हुई थी.

Up By Election Exit Poll,Karhal By Election Exit Poll: सपा के गढ़ करहल में  अखिलेश यादव के जीजा अनुजेश पिछड़े, तेज प्रताप यादव सर्वे में जीत रहे - karhal  by election exit

परिवार के भीतर ही सियासी मुकाबला

इसी के साथ करहल विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ गई है, क्योंकि यह सीट समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ मानी जाती है. 2022 में इस सीट पर खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में सफलता मिलने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. अब सपा ने इस सीट पर यादव परिवार के सदस्य तेज प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने मुलायम सिंह यादव के दामाद और अखिलेश के बहनोई अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है. इस तरह करहल में यादव परिवार के भीतर ही सियासी मुकाबला हो रहा है, जो इसे और भी दिलचस्प बना रहा है .

https://twitter.com/bstvlive/status/1860150951686078730

करहल विधानसभा का ताज किसके सिर सजेगा?

उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें करहल, गाजियाबाद, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवां और मीरापुर शामिल हैं. इन उपचुनावों के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई थी, और नामांकन 25 अक्टूबर तक स्वीकार किए गए. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच हुई, जबकि 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए. 20 नवंबर को मतदान हुआ. अब यूपी की हॉट सीटों में से एक मैनपुरी की करहल विधानसभा का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज होगा.

https://www.youtube.com/live/8zZBPpVuris?si=cNh8sEu1jIvXuFmj

Related Articles

Back to top button