
UP By-election 2024 Result: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से कौन सी सीट किस पार्टी के खाते में जाएगी इसका फैसला आज हो जाएगा. उपचुनाव की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. उपचुनाव में एक सीट हैं करहल… जहां सियासी गर्मी बढ़ गई है, क्योंकि यह सीट समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ मानी जाती है.
तेज प्रताप यादव 7936 वोट से आगे
मैनपुरी की करहल में 7वें राउंड की गिनती खत्म हो गई हैं. जिसमें सपा के तेज प्रताप यादव 24278 और भाजपा के अंनुजेश प्रताप यादव को कुल 12460 वोट मिले मिले हैं. वही तेज प्रताप यादव 11818 वोट से आगे चल रहे हैं..
यादव परिवार के भीतर ही सियासी मुकाबला
बता दें कि 2022 में इस सीट पर खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में सफलता मिलने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. अब सपा ने इस सीट पर यादव परिवार के सदस्य और लालू के दामाद तेज प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने मुलायम सिंह यादव के दामाद और अखिलेश के बहनोई अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है. इस तरह करहल में यादव परिवार के भीतर ही सियासी मुकाबला हो रहा है, जो इसे और भी दिलचस्प बना रहा है .
करहल विधानसभा का ताज किसके सिर सजेगा
उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें करहल, गाजियाबाद, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवां और मीरापुर शामिल हैं. अब यूपी की हॉट सीटों में से एक मैनपुरी की करहल विधानसभा का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज होगा.









