UP By-election 2024 Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में मुरादाबाद की कुंदरकी में भाजपा को पहली जीत मिली हैं. यहां से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह को भारी बहुमत से जीत मिली हैं.. 91 हजार से अधिक वोटों से रामवीर सिंह ठाकुर जीते हैं.. बीतते वक्त के साथ एक -एक सीट के नतीजे भी साफ होते हुए नजर आ रहे हैं..
सीसामऊ सीट पर सपा को जीत
इससे पहले कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा को जीत मिल चुकी हैं. जहां नसीम सोलंकी ने BJP के सुरेश अवस्थी को हराया हैं. नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से BJP के सुरेश अवस्थी को मात दी हैं.
यूपी की सभी सीटों पर फैसला
बता दें कि उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें करहल, गाजियाबाद, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवां और मीरापुर शामिल हैं. 20 नवंबर को मतदान हुआ. अब यूपी की सभी सीटों पर फैसला आज होगा.