वाराणसी : पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के राजातालाब थाना प्रभारी को बड़ागांव में पब्लिक ने कार से उतारकर जमकर पिटाई किया। सोशल मीडिया पर थाना प्रभारी के पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दअरसल राजातालाब थाने के प्रभारी सादे ड्रेस में शनिवार को अपने परिवार के साथ बाबतपुर की ओर से लौट रहे थे। अचानक उनकी कार से हरहुआ तिराहे पर ऑटो में टक्कर हो गई। टक्कर जोरदार होने से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मौके पर मौजूद पब्लिक ने कार चालक सादे ड्रेस में थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा को जमकर पीट दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पिटाई के दौरान थाना प्रभारी लोगो से गुहार लगाते रहे और खुद को एसएचओ होने की बात कहते रहे,लेकिन गुस्साई भीड़ ने एक ना सुनी और थाना प्रभारी की पिटाई करते रहे। वही दुर्घटना की जानकारी मिलने पर हरहुआ चौके की पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और कार चालक थाना प्रभारी को भीड़ से सुरक्षित बहार निकला। पुलिस के जवानों ने दुर्घटना में घायल को प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां ऑटो चालक की हालत गंभीर होने पर उसे पहले जिला चिकित्सालय और बाद में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
वायरल वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में हुई थाना प्रभारी की पिटाई, अज्ञात के खिलाफ की शिकायत
वाराणसी के बड़ागांव के हरहुआ में राजातालाब के थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कार और ऑटो की टक्कर के बाद भीड़ से थाना प्रभारी की बहस हो रही है। बहस के दौरान थाना प्रभारी की कुछ लोग पिटाई कर रहे है, तो इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस बीच बचाव करती नजर आ रही है। पुलिस के बीच बचाव के दौरान कुछ लोगों पर थाना प्रभारी भी लात घूंसे बरसाते दिखे , तो गुस्साए अज्ञात लोगों ने थाना प्रभारी के इस बर्ताव पर गाली देते हुए जमकर पिटाई करते हुए दिख रहे है।
कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ से पुलिस के जवानों ने सादे ड्रेस में पीट रहे राजातालाब के थाना प्रभारी को बाहर निकाला। वही इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और पब्लिक से पिटाई के बाद थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बड़ागांव थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है।