Uttar Pradesh: संभल में दंगाइयों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

संभल में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद बना हुआ है। जहाँ हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस जगह पर शाही जामा मस्जिद मौजूद हैं, उस जगह पर..

Uttar Pradesh: संभल कोतवाली क्षेत्र में जामा मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद को लेकर मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया हैं। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस फोर्स ने आसू गैस के गोले तक छोड़े।

इलाके में स्थिति तनाव पूर्ण

इसके अलावा पुलिस ने 6 दंगाइयों को गिरफ्तार किया हैं। इन सभी ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसके बाद मुस्लिम पक्ष के 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। मस्जिद के पिछले इलाके में स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई हैं। साथ ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं। डीआईजी मुनिराज, एसपी, डीएम के साथ मौके पर मौजूद हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, संभल में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद बना हुआ है। जहाँ हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस जगह पर शाही जामा मस्जिद मौजूद हैं, उस जगह पर श्री हरिहर मंदिर था जिसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया है। इसी के बाद मामला इतना बढ़ा कि कोर्ट तक पहुंच गया है। इसके बाद मंगलवार (19 नवंबर) को विवाद में बड़ा फैसला देते हुए कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया।

Related Articles

Back to top button