मेरठ- क्या शादी से जरुरी पैसा हो सकता है. हां बहुत से लोगों के लिए हो भी सकता है और बहुत से लोगों के लिए नहीं भी.दरअसल,उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी से जुड़ा एक दिलचस्प कारनामा लोगों को देखने को मिला.
जीं हा ठीक सुना है आपने मेरठ में दूल्हे का घुड़चढ़ी के दौरान दिलचस्प कारनामा हुआ है.दूल्हे की नोटों की माला से नोट खींचकर युवक भागा है.शादी की रस्में छोड़कर चोर को पकड़ने दौड़े “दूल्हे राजा” है.
नोट खींचकर युवक लोडर स्टार्ट कर दौड़ा भागा.लोडर पर लटका दुल्हा, खिड़की से की गाड़ी में एंट्री है.दूल्हे की लोडर में एंट्री के बाद गाड़ी छोड़ निकला चोर है.दूल्हे और बारातियों ने चोर की जमकर धुनाई कर डाली है.
इस दौरान चोर को बीच सड़क पर दूल्हे ने पीटा नोट खींचने वाले.मेरठ में नेशनल हाईवे पर डुंगरावली गांव का मामला है.