नई दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में अपना पहला कदम रखते हुए ACTIVA e और QC1 नाम के दो नए ईवी स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है। ये दोनों स्कूटर पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध होंगे।
निर्माण और उत्पादन क्षमता
ये नए स्कूटर बेंगलुरु के पास स्थित होंडा के नर्सापुरा प्लांट में तैयार किए जाएंगे। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “हम 100,000 यूनिट्स का उत्पादन करेंगे, जबकि इस प्लांट की कुल क्षमता 2.6 मिलियन यूनिट्स है।”
बुकिंग और डिलीवरी
इन स्कूटरों की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी, और डिलीवरी फरवरी 2025 से बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में शुरू होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी स्कूटरों की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
सस्टेनेबल मोबिलिटी की ओर कदम
होंडा ने कहा कि ACTIVA e और QC1 का लॉन्च पर्यावरण अनुकूल मोबिलिटी की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह होंडा के वैश्विक ‘ट्रिपल एक्शन टू जीरो’ अभियान का हिस्सा है, जिसमें 2050 तक कार्बन न्यूट्रलिटी हासिल करना, स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग और संसाधनों का पुनः उपयोग शामिल है।
बाजार में होंडा का लक्ष्य
होंडा के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने बताया, “हम पहले साल में ही भारत के ईवी बाजार के 50% हिस्से पर कब्जा करने का लक्ष्य रखते हैं। हम पूरे ईवी इकोसिस्टम, जिसमें स्वैपेबल और फिक्स्ड बैटरी शामिल हैं, में अपनी जगह बनाना चाहते हैं।”
बैटरी स्वैपिंग और डीलर नेटवर्क
कंपनी तीन प्रमुख शहरों—बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई—में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित कर रही है। इन शहरों में जल्द ही 500 स्वैपिंग स्टेशन उपलब्ध होंगे, ताकि हर ग्राहक को 5 किमी के दायरे में स्वैपिंग सुविधा मिल सके। इसके साथ ही, होंडा अपने डीलर नेटवर्क को ईवी स्कूटर बिजनेस के लिए प्रशिक्षित और अपग्रेड कर रही है।
स्कूटरों की विशेषताएं
ACTIVA e : इसमें दो 1.5kWh स्वैपेबल बैटरियां हैं, जो 102 किमी की रेंज देती हैं। यह बैटरी जल्दी और आसानी से चार्ज की जा सकती है।