Sambhal Violence: संभल में चढ़ा सियासी पारा.. कहीं अखिलेश-डिंपल तो कहीं राहुल-प्रियंका.. निशाने पर योगी सरकार…

राहुल और प्रियंका संभल जाने पर अड़े हुए हैं.. अभी भी उनका काफिला बॉडर पर ही रुका हुआ हैं.. अब देखने वाली बात होगी की राहुल-प्रियंका का ये काफिला आगे बढ़ेगा या यही से वापस लौटना पड़ेगा..

Sambhal Violence: एक तरफ भाई-बहन की जोड़ी वही दूसरी तरफ पति पत्नि की जोड़ी संभल मामले पर लगातार बयान पर बयान जारी कर कटाक्ष कर रहे हैं.. जहां एक ओर राहुल और प्रियंका गाजियाबाद बॉर्डर पर संभल जाने के लिए पुलिस का सामना कर रहे हैं… वही दूसरी ओर संभल मामले पर अखिलेश यादव और उनकी पत्नि डिंपल यादव का बड़ा बयान आया हैं…

नारा लगाने वालों पर क्या कार्रवाई हुई?

भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, संभल में बीजेपी क्या छिपा रही हैं. किसी दल को संभल क्यों नहीं जाने देते हैं.. 10 दिसंबर के बाद क्या सब सही हो जाएगा. पुलिस तो सिर्फ फंसाने का काम कर रही हैं…नारा लगाने वालों पर क्या कार्रवाई हुई..अधिकारियों की भाषा और व्यवहार ठीक नहीं हैं..

घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार

वही डिंपल यादव ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि, BJP के लोग देश का भाईचारा बिगाड़ना चाहते हैं. पूरी घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार हैं. हमारे नेताओं को संभल जाने से रोका गया…

कांग्रेसी नेताओं और पुलिस में झड़प

इसके अलावा बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संभल दौरे के लिए बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ दिल्ली से निकले. लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचते ही पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है. राहुल गांधी के काफिले को बढ़ने नहीं दिया जा रहा है. National High Way को एक तरफ से पूरी तरह बंद कर दिया गया है. जिसके बाद काफिला रोकने पर गाड़ी से राहुल और प्रियंका उतरे. इसके बाद डीसीपी गाजियाबाद के साथ ही पुलिस अफसरों से बात राहुल-प्रियंका गांधी बात किए. वही इस दौरान बैरिकेडिंग पर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता चढ़ गए, जिसकी वजह से कांग्रेसी नेताओं और पुलिस में झड़प भी हो गई..

राहुल गांधी का एंट्री देनी ही चाहिए

दरअसल, संभल में हिंसा के बाद से 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगाई गई है. राहुल गांधी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए संभल जिला कलेक्टर ने अपने आस-पास के जिलों बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद के डीएम को पत्र भी लिखा है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए मदद मांगी है. वही इस मामले मे कांग्रेस का कहना है कि संभल में धारा 163 लागू है ऐसे में प्रशासन को पांच लोगों के साथ, तो राहुल गांधी का एंट्री देनी ही चाहिए.

काफिला बॉडर पर ही रुका

खैर राहुल और प्रियंका संभल जाने पर अड़े हुए हैं.. अभी भी उनका काफिला बॉडर पर ही रुका हुआ हैं.. अब देखने वाली बात होगी की राहुल-प्रियंका का ये काफिला आगे बढ़ेगा या यही से वापस लौटना पड़ेगा..

Related Articles

Back to top button