Maharashtra Oath Ceremony: मुंबई में शपथ ग्रहण से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कहीं जाने से पहले जानें नया रूट

मुंबई ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक,5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक ट्रैफिक में बदलाव किए गए हैं..

Maharashtra Oath Ceremony: महाराष्ट्र में आज, 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होने जा रहे शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मद्देनजर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने यातायात में बदलाव की जानकारी दी है। शपथ ग्रहण समारोह में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए, कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों को बंद किया जाएगा या उनका मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।

पार्किंग की नहीं कोई व्यवस्था

ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे पहले से बदलें हुए मार्गों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। पुलिस ने बताया कि आजाद मैदान में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करें।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक,5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक ट्रैफिक में बदलाव किए गए हैं।

बंद किए गए मार्ग

  • सीएसएमटी जंक्शन से वासुदेव बलवंत फड़के चौक जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। वाहन चालक एलटी मार्ग चकला जंक्शन से दाएं मुड़कर डी एन रोड और फिर सीएसएमटी जंक्शन से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
  • शाफेकर बंधु चौक से वासुदेव बलवंत फड़के चौक** का टू-वे ट्रैफिक भी बंद रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग

  • महर्षि कर्वे रोड पर ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा।
  • हजारीमल सोमानी मार्ग से शाफेकर बंधु चौक से सीएसएमटी जंक्शन की ओर ट्रैफिक में बदलाव होगा।
  • वाहन चालक शाफेकर बंधु चौक से हुतात्मक चौक, कालाखोड़ा, दुभाष मार्ग, और फिर शहीद भगत सिंह मार्ग से अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।
  • शामलदास गांधी जंक्शन जाने के लिए एन एस रोड और कोस्टल रोड से मेघदूत ब्रिज का उपयोग किया जा सकता है।

साथ ही वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और एन एस रोड का उपयोग करें।

Related Articles

Back to top button