
वाराणसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दौरे पर रहे. यहां सीएम योगी स्वर्वेद महामंदिर पहुंचे. स्वर्वेद महामंदिर के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में शिरकत की.स्वर्वेद मंदिर में मुख्यमंत्री योगी ने पूजा की.यहां सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई बातें कही.सीएम योगी ने कहा कि देश सुरक्षित तभी धर्म सुरक्षित है.
संत कभी शांत नहीं बैठ सकता है.संत हमेशा अपना राष्ट्रधर्म निभाता है.हमारा हर काम देश के नाम होना चाहिए.काशी को पीएम मोदी ने 10 साल में चमका दिया है. काशी में विकास के बहुत काम हुए हैं.यूपी पीएम के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा है.विकास के साथ-साथ विरासत का सम्मान है.
वहीं इसी कार्यक्रम के साथ सीएम योगी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भी पहुंचे. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि दहेज परिवारों के सामने संकट खड़ा करता है.
401 नए जोड़ों को सीएम योगी ने बधाई दी है.नवविवाहित जोड़ों को सीएम ने आशीर्वाद दिया है.मुख्यमंत्री योगी ने नए जोड़ों को गिफ्ट दिए है.









