
प्रयागराज- इन दिनों देश में मंदिर-मस्जिद का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कई जगहों पर पुराने मस्जिदों के पहले मंदिर होने के दावे किए जा रहे है. इसी बीच अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला हाईकोर्ट पहुंचा है.
हिन्दू पक्ष की याचिका की पोषणीयता को HC में चुनौती दी गई है. जिला जज जौनपुर ने हिंदू पक्ष की याचिका को पोषणीय माना है.मस्जिद की तरफ से वक्फ़ बोर्ड ने HC में जिला जज फैसले को चुनौती दी है.
9 दिसंबर को जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी.स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने जौनपुर कोर्ट में याचिका दाखिल की है. अटाला मस्जिद में पूजा अर्चना का अधिकार दिए जाने की मांग की है. याची का कहना है कि अटाला मस्जिद नहीं वह अटाला देवी मंदिर है.
याची का ये भी कहना है कि फिरोज ने कब्जा करके मंदिर को नष्ट कर मस्जिद बनाया था.मुस्लिम पक्ष ने याचिका की पोषणीयता को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.









