
जयपुर- प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में हुए कार्यक्रम राइजिंग समिट में शिरकत करने के लिए पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने राइजिंग समिट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कही. बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार 9 दिसंबर को ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ की शुरुआत की है.
राइजिंग समिट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले कहा कि राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है.देश और दुनिया से बड़ी संख्या में डेलीगेट्स और इनवेस्टर यहां पधारे हैं. यहां उद्योग जगत के भी अनेक साथी मौजूद हैं.इस समिट में आप सभी का अभिनंदन है. मैं राजस्थान की भाजपा सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दूंगा. उन्होंने कहा कि भारत का मूल चरित्र मानव कल्याण है. हर क्षेत्र में भारत विकास कर रहा है. भारत की निर्यात क्षमता दोगुनी हुई है.
आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इनवेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है.रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है. आजादी के बाद, सात दशक में भारत, दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, जबकि पिछले 10 वर्ष में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.
डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण, भारत का मूल चरित्र है.आज भारत की जनता अपने डेमोक्रेटिक हक के माध्यम से भारत में स्थिर सरकार के लिए वोट कर रही है.भारत के इस पुरातन संस्कार को हमारी युवा शक्ति आगे बढ़ा रही है.आने वाले अनेक वर्षों तक भारत, दुनिया के सबसे युवा देशों में रहने वाला है.भारत में युवाओं का सबसे बड़ा पुल होने के साथ ही सबसे बड़ा स्किल्ड युवा वर्ग भी होगा। इसके लिए सरकार एक के बाद एक कई फैसले ले रही है.
आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसका नुकसान राजस्थान उठा चुका है.आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को हो रहा है. आज दुनिया को एक ऐसी व्यवस्था की जरुरत है, जो बड़े से बड़े संकट के दौरान भी मजबूती से चलती रहे, उसमें रुकावट ना आए.इसके लिए भारत में व्यापक मैनिफैक्चरिंग बेस का होना बहुत जरूरी है.









