प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर को हटाया गया, भारत समाचार पर खबर चलने के बाद हुई कार्यवाही

लखनऊ : भारत समाचार की खबर के बाद यूपी सरकार में हड़कंप मच गया, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर को उनके पद से हटा दिया गया. आपको बता दे की सीबीआई जांच से बचने के लिए सरकार ने सागर को उनके पद से हटाया गया है.सागर पर हाइकोर्ट सख्त थी,CBI जांच संभावित थी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना ऑथरिटी में भ्रष्टाचार चरम पर था.

हाइकोर्ट ने एफिडेविट में पकड़ लिया था भ्रष्टाचार,बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मंजूरी में भ्रष्टाचार था. जिसपर जस्टिस पंकज भाटिया ने सरकार को चेताया था.यूपी सरकार के वकील से कहा- “प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर पर सरकार कार्रवाई करे अन्यथा सोमवार को CBI जांच के आदेश होंगे”

सरकार ने रास्ता निकालाऔर जांच से बच गए और सागर को हटा दिया। 10दिन में 3 एक जैसे मामलों में अलग अलग आदेश थे,भारत समाचार ने हाइकोर्ट प्रोसीडिंग्स का खुलासा किया था.अब ताकतवर IAS अनिल सागर वेटिंग में डाल दिया गया है.

Related Articles

Back to top button