बॉलिवुड के ऐक्शन स्टार्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर लांच हो गया। इस फिल्म का फैंस को काफी इंतजार था। इस फिल्म में दोनों की ग्रैंड एंट्री देखने को मिली है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर लम्बे समय से चर्चा हो रही थी। यह फिल्म क्रिसमस पर सिनेमाघरों में आयेगी। दोनो ही कलाकरों ने ट्वीटर पर इस फिल्म का टीजर शेयर कर जानकारी दी।
The year you debuted in this world, I debuted in films. Phir bhi muqabla karoge Chote Miyan? Chal phir ho jaye full-on action! @iTIGERSHROFF #BadeMiyanChoteMiyan Christmas 2023. https://t.co/oP5pEVtBMu@vashubhagnani @aliabbaszafar @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 8, 2022
Double Action, Double Dhamaka!! Ready Bade @akshaykumar toh khiladiyo ki tarah dikhaye heropanti ? So excited to present to you all , the Biggest action entertainer ever #BadeMiyanChoteMiyan https://t.co/x0QJM3Bh9P@akshaykumar @vashubhagnani @aliabbaszafar @jackkybhagnani
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) February 8, 2022
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों बॉक्स ऑफिस पर बिकने वाले बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में शामिल हैं। दोनों की पिछली कुछ फ़िल्में बैक टू बैक हिट रही हैं। दोनों सितारों की जो चीज कॉमन है- वह उनका एक्शन एंटरटेनर होना भी है। इस फिल्म में दोनो एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए तैयार हैं।
बताते चलें कि साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने डबल रोल किया था। इसके अलावा फिल्म में रवीना टंडन, राम्या कृष्णन, अनुपम खेर, परेश रावल, शरत सक्सेना और सतीश कौशिक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था।