Trending

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से Ravichandran Ashwin ने अचानक लिया संन्यास, यहां जानें क्या है वजह…

संन्यास के ऐलान से पहले वो ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे नजर आए। इस दौरान कोहली को उन्हें गले लगाते भी देखा गया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने यह ऐलान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद किया। गाबा टेस्ट के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ वो भी नजर आये। इसी दौरान उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी दी है।

बता दें, अश्विन द्वारा संन्यास के ऐलान से पहले वो ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे नजर आए। इस दौरान कोहली को उन्हें गले लगाते भी देखा गया था। अश्विन एडिलेड डे नाइट टेस्ट में आश्विन टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा रहे थे।

वहीं, संन्यास की घोषणा करते समय अश्विन ने अपने साथी खिलाड़ियों और बीसीसीआई का धन्यवाद किया, विशेषकर रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का, जिन्होंने उनके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कैसा रहा आश्विन का अब तक का करियर

अश्विन ने अपने पूरे करियर में 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 537 विकेट हासिल किए और बल्ले से भी योगदान देते हुए 6 शतक और 14 अर्धशतक सहित कुल 3503 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 124 रन रहा है। वनडे में उन्होंने 156 विकेट और टी20 में 72 विकेट चटकाए हैं।

भारत के लिए बनाए हैं कई रिकॉर्ड

अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने मात्र 66 मैचों में हासिल किया था। इसके अलावा, उन्होंने 11 बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है। अब उनके संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया है, जहां अश्विन ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई हैं।

Related Articles

Back to top button