Lucknow: राजधानी की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे….इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों की चोरी, पुलिस का दावा हुआ फेल!

कुछ दिन पहले चिनहट के इंडियन ओवरसीज बैंक में बदमाशों ने 42 लाकर तोड़कर करोड़ों रुपये की ज्वैलरी और कीमती सामान चोरी किया था। इसके बाद पुलिस..

Lucknow: इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है, और यह चोरी मटियारी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। खास बात यह है कि पुलिस का दावा था कि पुलिस रातभर गश्त कर रही थी, लेकिन उसी समय बैंक के लॉकर में चोरी हो रही थी। ये कैसे संभव हैं, सोचने वाली बात हैं।

चोरी की पूरी कहानी
दावा हैं कि बैंक के लॉकर से लाखों की ज्वैलरी और नगदी चोरी हो गई, और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जहां एक ओर पुलिस अपने गश्त के दावे कर रही थी, वहीं पर चोरी की घटना ने पुलिस की कारगुजारी की पोल खोल दी। चिनहट पुलिस रातभर सोती रही और चोरी होती रही। पुलिस प्रशासन की ये बड़ी लापरवाही हैं।

पुलिस के दावे पर सवाल
हालांकि लखनऊ पुलिस का दावा था कि वह रातभर गश्त करती है, लेकिन यह सब बेमानी साबित हुआ। दिनभर VVIP के पीछे हूटर बजाकर घूमने वाली पुलिस की रात में क्या हालत थी, यह सवाल अब सामने आ गया है। पुलिस और बैंक दोनों ही इस घटना में सोते रहे, और लोगों की मेहनत की कमाई चोरी हो गई।

लखनऊ की कानून-व्यवस्था पर सवाल
लखनऊ में अपराधिक घटनाएं जैसे अपहरण, हत्या, लूट, डकैती, रेप, और चोरी आम हो गई हैं, और पुलिस के दिखावे की मुठभेड़ और एक-दो बदमाशों को पकड़ने का दावा सिर्फ फालतू साबित हो रहा है। जब बड़ी चोरी होती है तो पुलिस क्या कार्रवाई करती है? यह सवाल है, जिसका जवाब फिलहाल कहीं नजर नहीं आ रहा।

ऐसे में लखनऊ पुलिस की कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। आम लोगों का तो यही मानना हैं कि अगर देश की राजधानी का ये हाल हैं तो बाकि जगहों पर पुलिस का क्या हाल होगा… ऐसे में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे हैं।

Related Articles

Back to top button