
Big News: लखनऊ और गाजीपुर में एक बड़ी मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए, जो कि इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों रुपये की चोरी के मामले में शामिल थे। इन दोनों ने बैंक के 42 लॉकर काटकर भारी रकम और कीमती सामान चुराए थे।
2 बदमाशों की तलाश जारी
दरअसल, लखनऊ के चिनहट इलाके में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सोविंद कुमार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। गाजीपुर के गहमर इलाके में भी पुलिस ने दूसरे बदमाश सनी दयाल को एनकाउंटर में मार गिराया। अब तक पुलिस ने इस मामले में 3 लाख रुपये की नकदी, 1889 ग्राम सोना, 1240 ग्राम चांदी के जेवर, तमंचा, पिस्टल और एक कार बरामद की है। मामले में 7 बदमाशों में से 3 को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 2 बदमाशों की तलाश जारी है।
पूरी वारदात का खुलासा
बता दें कि, लखनऊ निवासी विपिन ने बिहार के गैंग को लाकर बैंक के 42 लॉकर काटने की योजना बनाई थी। इन बदमाशों ने करीब 4 दिन तक बैंक की रेकी की और फिर चोरी को अंजाम दिया। इस पूरी वारदात का खुलासा पुलिस की मुठभेड़ और जांच से हुआ। अब पुलिस ने इस गैंग को लेकर छानबीन तेज कर दी है, और जल्द ही बाकी आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।









