मोहम्मद शमी को लेकर BCCI का स्टेटमेंट जारी, भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका

इसलिए उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो मैचों के लिए फिट नहीं माना गया है। बीसीसीआई ने बताया कि शमी अभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रहेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तो नहीं जाएंगे।

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया है। बीसीसीआई द्वारा जारी स्टेटमेन्ट से अब यह कंफर्म हो गया है कि शमी बॉर्डर- गॉवस्कर ट्रॉफी के बाकी दो मैचों में भी नहीं खेलेंगे। यह खबर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं है।

बता दें, इस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। पांच मैचों की सीरीज के दो मैच अभी बाकी हैं। इस बीच ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि शायद मोहम्मद शमी बचे हुए दो मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। क्योंकि वे पिछले काफी वक्त से मैदान में गेंदबाजी कर रहे हैं। अब इस पूरे मामले पर बीसीसीआई ने स्टेटमेंट जारी कर तस्वीर साफ कर दी है।

घुटने में समस्या है कारण

बीसीसीआई ने कहा है कि बंगाल टीम के लिए रणजी ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार गेंदबाजी के कारण उनके बाएं घुटने में सूजन हो गई है। ऐसा शायद लंबे अंतराल के बाद अचानक मैदान में उतरकर गेंदबाजी करने के कारण हुआ होगा। बीसीसीआई ने शमी का टेस्ट कराने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा है । मेडिकल टीम का कहना है कि घुटने को ठीक होने के लिए कुछ दिन आराम की जरूरत है। इसलिए उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो मैचों के लिए फिट नहीं माना गया है। बीसीसीआई ने बताया कि शमी अभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रहेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तो नहीं जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अब अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी में ही वे फिट होकर भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। अगर वे चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाए तो भी बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि वो एक आईसीसी टूर्नामेंट होगा और टीम इंडिया को शमी जैसे धाकड़ गेंदबाज की जरूरत होगी। लेकिन अगर वे चैंपियंस ट्रॉफी भी मिस करते हैं तो फिर मानकर चलिए कि उनकी वापसी आईपीएल के अगले सीजन में ही होगी।

Related Articles

Back to top button