बांग्लादेश ने भारतो को लिखा पत्र, शेख हसीना के प्रत्यर्पण की करी मांग

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में हैं। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की इसी बात को लेकर नींद उड़ी हुई है।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में हैं। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की इसी बात को लेकर नींद उड़ी हुई है। वहां के गृह मंत्रालय के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने भारत में शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिये भारत के विदेश मंत्रालय को लेटर लिखा है।

बांग्लादेश की इस मांग पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा- हमें बांग्लादेश के उच्चायोग से एक प्रत्यर्पण का अनुरोध मिला है। हम इस मामले में कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से शेख़ हसीना के प्रत्यर्पण की मांग को उसके तल्ख़ रवैये के रूप में देखा जा रहा है. शेख़ हसीना के सत्ता से बेदख़ल होने के बाद बांग्लादेश और भारत के संबंधों में भरोसा अब तक नहीं लौट पाया है।

Related Articles

Back to top button