”बीजेपी के पास ना कोई CM चेहरा,ना कोई कैंडिडेट है”…AAP संयोजक केजरीवाल का बड़ा जुबानी हमला

सरे आम बदमाशी हो रही है.चुनाव आयोग 2 महीना खाक छान रही थी. चुनाव आयोग के ऊपर बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न है.

दिल्ली– दिल्ली आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी पैतरों पर जोर आजमाना शुरु कर दिया है. इस बीच में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कई अहम मुद्दों को लेकर बात करते हुए बीजेपी पर खूब जुबानी हमला किया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चुनाव हार चुकी है.‘बीजेपी के पास ना कोई सीएम चेहरा,ना कोई कैंडिडेट है’.‘बीजेपी अब बेईमानी से चुनाव लड़कर जीतना चाहती है’.‘शाहदरा में 11008 वोट काटने के लिए एप्लीकेशन दी’.

वो विधानसभा हमने 5000 वोट से जीते थे.आज मैं अपने विधासभा का कुछ डाटा रख रहा हूं.15 दिसंबर से ऑपरेशन लोटस शुरू हो गया है. 12% वोट इधर से उधर हो रहा है.सरे आम बदमाशी हो रही है.चुनाव आयोग 2 महीना खाक छान रही थी. चुनाव आयोग के ऊपर बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न है.

Related Articles

Back to top button