
Lucknow: राजधानी लखनऊ के D.K. अस्पताल में एक मरीज़ की मौत के बाद भारी हंगामा हुआ। मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने गलत इंजेक्शन लगा कर उनकी जान ली। इसके अलावा, परिजनों ने अस्पताल पर 4 लाख रुपये वसूलने का भी गंभीर आरोप लगाया।
लापरवाही के कारण गई जान
मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल ने इलाज के दौरान लापरवाही बरती, जिसके कारण मरीज की मौत हुई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र के कैम्पवेल रोड पर स्थित D.K. अस्पताल में हुई है।









