
न्यू ईयर और 31 दिसंबर साल के आखिरी दिन लखनऊ पुलिस ने कुछ सख्ती बर्ती है। बता दें कल 2024 दिसंबर 31 साल का आखिरी दिन है। जिसकी वजह से लखनऊ में शासन व्यवस्था बनाए रखने के लिये 1090 चौराहे पर और आसपास के इलाके में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है। जिसके चलते पूरे इलाके में पैदल मार्च आज निकाला गया। आसपास खड़े वाहनों को किया चेक तमाम संदिग्ध वाहन, गाड़ियों को किया गया चेक। ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने वालों को किया गया चेक। कई वाहनों का पुलिस ने आज चालान किया है। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी और एडीसीपी ने पुलिस चेकिंग अभियान चलाया है।
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी का कहना पूरे लखनऊ में 31st न्यू ईयर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं लोगों से अपील की जा रही है की अच्छे माहौल में न्यू ईयर का जश्न मनाएं यदि नियमों को तोड़कर कोई भी हुड़दंग करता पाया जाएगा और शराब पीकर गाड़ी ड्राइव करता मिलेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा सभी मुख्य बाजार मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशन बस अड्डे, सिनेमा हॉल और मॉल पर भी व्यापक चेकिंग अभियान जारी है। ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है न्यू ईयर पर होटल और रेस्टोरेंट में जहां-जहां कार्यक्रम रखे गए हैं। वहां शराब को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।









