फिरोजाबाद समेत इन तीन जिलों में सर्दी के चलते स्कूलों को बंद करने के दिए गए आदेश

उत्तर प्रदेश में सर्दीयों के चलते शीतलहर का कहर जारी है। जिसके चलते प्रशासनिक स्तर पर स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में सर्दीयों के चलते शीतलहर का कहर जारी है। जिसके चलते प्रशासनिक स्तर पर स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें यूपी में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है।

फिरोजाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) आशीष कुमार पांडे ने जानकारी दी कि बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालय 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पहले शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 10 जनवरी तक निर्धारित था, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी और वर्तमान हालात को देखते हुए अवकाश की अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर से 14 जनवरी कर दी गई है।

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश और ठंडी तेज हवाओं के चलते फिरोजाबाद में तापमान में तेजी से गिरावट आई है। रविवार दोपहर से आसमान में बादल छाए रहे, और सोमवार को भी सूर्य का दर्शन नहीं हुआ। इसके परिणामस्वरूप ठंड में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। इससे पहले मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के स्कूलों में भी छुट्टी का ऐलान किया जा चुका है। बता दें IMD ने भी यूपी के कुछ जिलों में बारिश के आसार व्यक्त किए हैं।

Related Articles

Back to top button