
राजधानी में सामूहिक हत्या कांड से लोगो में दहसत है तो वहीं पुलिस के हाथ 24 घंटे बीतने के बाद भीं खाली हैl पुलिस प्रशासन का कहना है की असद से लगातार पूंछ-ताछ की जा रही है लेकिन असद ने अभी तक कुछ भी ऐसी जानकरी नहीं दिया जिससे मामले की जड़ तक पहुँच जा सकेl असद अपने बयानों से लगातार प्रशासन को गुमराह कर रहा हैl
लखनऊl लखनऊ के नाका स्थित शरनजीत होटल में असद ने अपने ही पिता के साथ मिलकर अपनी माँ और 4 बहनों की निर्मम हत्या कर दियाl इस हत्या कांड से पूरी राजधानी में हड़कंप मच गई हैl हत्या करने के बाद असद का पिता फरार है और असद पुलिस की गिरफ्त में हैl पुलिस टीम को घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है l फील्ड यूनिट को भी बुलाकर सबूतों को इकट्ठा कर जाँच शुरू कर दी गई हैl
कैसे दिया घटना को अंजाम
असद से पूछताछ में आरोपी असद ने अपनी चार बहनों आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (19 ),अक्सा (16),रहमीन (18), और माता अस्मा की हत्या करने की घटना को कबूल किया हैl उसने बताया कि मोहल्ले वाले उसके परिवार को परेशान कर रहे थेl इसको डर था कि अगर इसे कुछ हो गया तो इनकी मां और बहन का क्या होगा, इसलिए इसने उनको मार देने का फैसला कियाl असद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया फिर लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवायाl रात में शराब पिलाई और कुछ के मुंह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दीl उसका कहना है कि इस काम में पिता ने मदद कीl इसके बाद पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और खुद थाने पहुंच गयाl
24 घंटे से ज्यादा बीता समय, पुलिस के हाथ खाली
राजधानी में सामूहिक हत्या कांड से लोगो में दहसत है तो वहीं पुलिस के हाथ 24 घंटे बीतने के बाद भीं खाली हैl पुलिस प्रशासन का कहना है की असद से लगातार पूंछ-ताछ की जा रही है लेकिन असद ने अभी तक कुछ भी ऐसी जानकरी नहीं दिया जिससे मामले की जड़ तक पहुँच जा सकेl असद अपने बयानों से लगातार प्रशासन को गुमराह कर रहा हैl असद के पिता बदर की छानबीन में पुलिस टीम लगी हुई है जल्द ही वो हमारी गिरफ्त में होगाl प्रशासन ने बताया कि बदर और असद ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने के लिए सर्जिकल ब्लेड का इस्तेमाल किया थाl पुलिस ने बदर की तलाश शुरू कर दी हैl
हत्या की पहले से ही किया था तैयारी
साजिश के तहत असद और उसके पिता ने परिवार से नए साल की पार्टी लखनऊ में मनाने की बात कही। मंगलवार रात में पार्टी के नाम पर सभी को शराब पिलाकर कर नशे में कर दिया। असद ने नाबालिग बच्चियों को भी जबरन शराब पिलाई ताकि आसानी से उनकी हत्या की जा सके। शराब पिलाने के बाद मंगलवार रात दो बजे असद ने पिता के साथ मिलकर पहले मां अस्मा का ब्लेड से गला रेता। फिर हाथ की नस काट दी।
धर्मांतरण के नाम पर असद पुलिस को कर रहा गुमराह
असद ने बताया कि हमने पुलिस वालों से नेताओं से बजरंग दल के लोगों से और भाजपा के लोगों से मदद मांगी पर किसी ने हमारी मदद नहीं की। हमें तंग किया गया। हमें अपनी जमीन से बेदखल करने के लिए हम पर तरह-तरह के आरोप लगाए जाते हैं कि हम लोग बांग्लादेशी हैं। हमारे पूरे खानदान का पूरा रिकॉर्ड है। हम तंग आकर धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। आरोपी असद ने वीडियो में कहा है कि उसने बस्ती वालों से तंग आकर ये कदम उठाया है। कहा कि इन लोगों ने हमारी जमीनें छीनने के लिए हम पर जुल्म किए हैं। हमने हर जगह आवाज उठाई पर कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। मेरी लखनऊ पुलिस और योगी जी से गुजारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ना। आप जो कर रहे हैं वो सही कर रहे हैं। ये मुसलमान हर जगह जमीनों पर कब्जा करते हैं और लोगों पर जुल्म करते हैं। ये लोग गैर कानूनी काम करते हैंl
डीसीपी ने दिया बयान
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब सात बजे असद लोको पुलिस चौकी पहुंचा। असद ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने पिता के साथ मिलकर मां और चार बहनों की हत्या कर दी है। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि घटना नाका इलाके की है। इसके बाद नाका पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस होटल के कमरे में दाखिल हुई तो भीतर पांच के शव बिस्तर पर पड़े थे।









