
लेडी जहीर के नाम से मशहूर हो रही राजस्थान की 9 साल की बालिका ने राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौर का विकेट लिया। बालिका का बॉलिंग एक्शन पूर्व क्रिकेटर जहीर खान से मिलता जुलता है। बता दें 9 साल की सुशीला मीणा ने एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक फ्रैंडली मैच में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का विकेट लिया था। जिसके बाद से ही वो चर्चा में आ गई। इस नन्ही सी तेज गेंदबाज का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एकेडमी में सम्मान समारोह हुआ।
इस मौके पर राज्य के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्री जोगाराम पटेल और भाजपा नेता हेमंत मीणा भी मौजूद रहे। इसी मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के युवा विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। राजस्थान की भाजपा सरकार युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।









