
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को लेकर हेल्प डेस्क शुरू किया है।
यह हेल्प डेस्क यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज और इसके पांच क्षेत्रीय कार्यालयों – मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में शुरू की गई है।
यह पहल छात्रों को परीक्षा से संबंधित समस्याओं, विषयों के बारे में भ्रम, परीक्षा का डर, जिज्ञासा और तनाव को लेकर मदद प्रदान करने के लिए की गई है।
छात्र-छात्राएं हेल्प डेस्क पर सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक फोन या ईमेल के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही, यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज और क्षेत्रीय कार्यालयों के हेल्प डेस्क के फोन नंबर और ईमेल एड्रेस भी जारी किए गए हैं।
यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज का फोन नंबर 18001805310 व 18001805312 और ईमेल आईडी upmspho@gmail.com है
मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर
0121- 2660742/94544572 56 और ईमेल आईडी romeerut@gmail.com है,
बरेली क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0581-2576494 व 9411915423 और ईमेल आईडी
robareilly@gmail.com है,
प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0532-2423265 व 9793908133 और ईमेल आईडी
roallahabad1@gmail.com है,
वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0542-2509990, 9415810708 व 9453760092 और ईमेल आईडी
rovaransi@gmail.com है,
जबकि गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0551-2205271 व 6394717234 और ईमेल आईडी
upmsprogkp@gmail.com है,









