Delhi Election: 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान तो 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, तैयारियां तेज

भारतीय चुनाव आयोग ने 99 करोड़ वोटर्स का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें महिलाओं की संख्या 45 करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है। यह भारतीय लोकतंत्र की..

Delhi Election: दिल्ली का चुनावी शंखनाद हो गया हैं। दिल्ली में चुनाव कब होंगे- कब नतीजे आएंगे, चुनाव आयोग ने इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दरअसल, दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. सभी सीटों पर वोटिंग होगी. 2020 में 6 जनवरी को चुनावी तारीखों का ऐलान किया गया था. 8 फरवरी को वोटिंग के बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी। इलेक्शन कमीशन के मुखिया चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शेड्यूल जारी किया. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

कितने वोटर-कितने पोलिंग स्टेशन

वोटर – 1.55 करोड़ वोटर
सामान्य सीट- 58
आरक्षित सीट- 12
पोलिंग स्टेशन- 13033 स्टेशन

चुनाव आयोग ने सभी आरोपों का जवाब दिया

  • ईवीएम पोलिंग डे से 7-8 दिन पहले तैनात किए जाते हैं. हर कदम की उम्मीदवारों को उनके एजेंट के जरिए जानकारी दी जाती है.
  • वोटर लिस्ट में कहीं से कोई छेड़छाड़ नहीं होती.
  • मतदाता काटने का मसला चुनाव के समय सिर्फ उठाया जाता है, ये deletion असंभव है.
  • किसी पोलिंग बूथ पर 2 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता का नाम काटा जाएगा तो अधिकारी जाकर खुद चेक करते हैं.
  • मतदाता सूची को लेकर पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है.
  • वोटर लिस्ट की तैयारी के हर कदम में राजनैतिक दल शामिल होते हैं.
  • मतदाता सूची को लेकर राजनीतिक दलों की नियमित बैठक होती है.
  • किसी के नाम काटने से पहले कई प्रक्रिया होती है.

इसके साथ ही PC शुरु करते ही सबसे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके बाद राजीव कुमार ने कहा, “2024 में 8 राज्यों और यूनियन टेरिटोरियों में चुनाव होंगे। हम कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं और आने वाले समय में लोकतंत्र और भी मजबूत होगा।”

भारतीय लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक

उन्होंने आगे बताया कि भारतीय चुनाव आयोग ने 99 करोड़ वोटर्स का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें महिलाओं की संख्या 45 करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है। यह भारतीय लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है। राजीव कुमार ने आगामी चुनावों की शुरुआत दिल्ली से होने की बात भी की, “नई साल में पहली पारी दिल्ली का है। दिल्ली में सभी कल्चर और लोग मिलते हैं, और दिल्ली दिल से वोट करेगी।”

Related Articles

Back to top button