मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में गंगाजल से हुआ सिद्धिश्वर महादेव का अभिषेक

उत्तर प्रदेश के संभल के बाद धर्म की नगरी काशी में दशकों से बंद पड़े मंदिर को बुधवार को खोला गया।

उत्तर प्रदेश के संभल के बाद धर्म की नगरी काशी में दशकों से बंद पड़े मंदिर को बुधवार को खोला गया। बंद मंदिर को खोलने के लिए जिला प्रशासन ने मंदिर का चाभी न मिलने पर कटर से कटवाकर खोला। मंदिर दशकों से बंद होने से मिट्टी के मलवे को नगर निगम की टीम ने साफ किया। बंद मंदिर को खोले जाने से सनातन धर्म के लोगो में हर्ष का माहौल है। मंदिर खुलते ही सभी ने हर हर महादेव का उद्घोष किया। वही मंदिर की सफाई के बाद सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष ने मंदिर में गंगाजल से अभिषेक किया।

मंदिर में मिले तीन खंडित शिवलिंग, जिला प्रशासन की निगरानी में हुई मंदिर की सफाई

दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा में दशकों से बंद सिद्धिश्वर महादेव मंदिर का ताला काटकर मंदिर खोले जाने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नगर निगम की टीम में सफाई किया। नगर निगम के करीब एक दर्जन सफाईकर्मियों ने मंदिर से मिट्टी के मलवे को हटाया और मंदिर के शिखर के साथ मंदिर के दीवारों पर जमे मिट्टी को साफ किया। इस दौरान सनातन धर्म की महिलाए मौजूद रही, जो समय समय पर हर हर महादेव का उद्घोष करती रही। मंदिर की सफाई के बाद तीन शिवलिंग मिले। मंदिर में तीन खंडित शिवलिंग मिले, जिसकी सफाई के बाद गंगाजल से अभिषेक किया गया।

खंडित शिवलिंग का होगा प्राण प्रतिष्ठान, मकर संक्रांति से होगा नित्य दर्शन पूजन

सिद्धिश्वर महादेव मंदिर में मिले खंडित शिवलिंग को लेकर सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि मंदिर में मिले तीन खंडित शिवलिंगों का पुनः प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। खरमास के बाद मकरसंक्रांति पर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और नित्य पूजन की व्यवस्था की जाएंगी। उन्होंने मंदिर में भोग को लेकर कहा कि अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी जी से बात हुई है और राजभोग की व्यवस्था उनके द्वारा किया जाएगा। वही केंद्रीय ब्राह्मण सभा नियमित पूजन के लिए ब्राह्मणों के द्वारा नित्य पूजन करवाने की व्यवस्था करेगी। अजय शर्मा ने कहा कि सिद्धिश्वर महादेव के दर्शन पूजन से सिद्धि की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शिखर का दर्शन होगा और जो भी अन्य संस्थाएं दर्शन पूजन की व्यवस्था करना चाहती है, वह 14 तारीख के बाद से इसकी व्यवस्था में लगेंगी।

सीसीटीवी और ड्रोन से क्षेत्र में हो रही है निगरानी : डीसीपी गौरव बंसवाल

मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि जब से मंदिर संज्ञान में आया है, तब से मौके पर पीएसी की टीम को तैनात किया गया है और समय – समय पर अधिकारियों का निरीक्षण किया जाता रहा है। शांतिपूर्ण व्यवस्था को बनाए रखने के लिए क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि मंदिर सार्वजनिक है और इसमें सभी दर्शन पूजन कर सकते है, व्यवस्थाओं को बनाने के लिए कई संगठन एक साथ प्रशासन से मिले है। आगे मंदिर में दर्शन पूजन की व्यवस्थाओं को सुचारु ढंग से किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button