प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, इन खास कार्यक्रमों का होगा आयोजन

राम मंदिर अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान भगवान श्री राम की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार से तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत होने जा रही है।

राम मंदिर अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान भगवान श्री राम की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार से तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस आयोजन का शुभारंभ रामलला का महाभिषेक करके करेंगे। इसके बाद, वे अंगद टीले से साधु-संतों और समारोह में शामिल होने वालों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री के भी शामिल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी लगभग पांच घंटे तक अयोध्या में रहेंगे। श्री राम राग सेवा का आयोजन श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन भगवान श्री राम की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महिमा का उत्सव मनाने के लिए समर्पित है, जो देशभर से आए ख्यातिलब्ध कलाकारों और भक्तों को एक साथ जोड़ता है।

रामलला 22 जनवरी 2024 को भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हुए थे। इस वर्ष के मुहूर्त के अनुसार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन करने की घोषणा की है। पहले दिन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी, जिसमें गीत-संगीत, कला और साहित्य जगत की प्रमुख हस्तियां अपनी प्रस्तुतियां देंगी। ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है, जो सुबह 10 बजे के करीब अयोध्या पहुंचेंगे।

इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

यज्ञ मण्डप (मंदिर परिसर):

  • शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों से अग्निहोत्र (सुबह 8-11 बजे और दोपहर 2-5 बजे)
  • 6 लाख श्रीराम मंत्र जाप
  • राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा आदि का पाठ

मंदिर भूतल पर कार्यक्रम:

  • राग सेवा (3-5 बजे)
  • बधाई गान (6-9 बजे)

यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर:

  • संगीतमय मानस पाठ

अंगद टीला:

  • राम कथा (2-3:30 बजे)
  • मानस प्रवचन (3:30-5 बजे)
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम (5:30-7:30 बजे)
  • भगवान का प्रसाद वितरण (प्रातःकाल से)

Related Articles

Back to top button