चार साल पहले लापता महिला राजस्थान के बाड़मेर से हुई बरामद, भारतीय सेना की मदद से घर लौटी

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बिजरोल गांव से चार साल पहले लापता हुई महिला अब राजस्थान के बाड़मेर से बरामद हो गई है।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बिजरोल गांव से चार साल पहले लापता हुई महिला अब राजस्थान के बाड़मेर से बरामद हो गई है। भारतीय सेना की मदद से महिला को सुरक्षित बरामद किया गया है। महिला के परिजनों में खुशी की लहर है और वे भारतीय सेना का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

यह घटना 2021 में हुई थी जब 50 वर्षीय शिला नाम की महिला अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने बड़ोत कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और महिला की खोज के लिए पुलिस से मदद मांगी थी। इसके अलावा, परिजनों ने अखबारों में विज्ञापन छपवाए और जगह-जगह गुमशुदगी के बैनर भी लगाए थे, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला था।

महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिसके कारण वह घर से निकलकर राजस्थान के बाड़मेर पहुंच गई। वहां सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने महिला से पूछताछ की और उसकी स्थिति को समझा। सैनिकों ने महिला का इलाज किया और फिर समाजसेवी संस्था की मदद से उसके परिजनों से संपर्क किया। शनिवार को महिला अपने घर लौट आई, जिससे परिजनों में खुशी की लहर है।

महिला के भतीजे ने बताया कि महिला तीन साल तक इधर-उधर भटकती रही और अंततः सैनिकों से मुलाकात के बाद उसका इलाज हुआ। अब वह सकुशल अपने घर वापस लौट आई है, और परिवार भारतीय सेना के प्रति अपनी आभार व्यक्त कर रहा है।

Related Articles

Back to top button