
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें प्रमुख नेताओं के नाम भी शामिल हैं। पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का चयन इस बार बहुत ही विचारशील तरीके से किया है, ताकि दिल्ली में अपने प्रदर्शन को और मजबूत किया जा सके।
बीजेपी ने करावल नगर से कपिल मिश्रा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जो दिल्ली के चर्चित नेता हैं। लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सीलमपुर से अनिल गौड़, और कोंइली से प्रियंका गौतम को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा, ओखला से मनीष चौधरी, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, उत्तम नगर से पवन शर्मा, और हरिनगर से श्याम शर्मा को भी पार्टी ने टिकट दिया है।
तिलक नगर से श्वेता शर्मा, चांदनी चौक से सतीश जैन, मुंडका से जगेंद्र दराल, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, और किराड़ी से बजरंग शुक्ला को भी प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता, नरेला से राजकरण खत्री, और मोतीनगर से हरीश खुराना को भी टिकट दिया गया है। राजिंदरनगर से उमंग बजाज को उम्मीदवार बनाया गया है।









