MahaKumbh 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ‘शाही स्नान’ के साथ हुई। यह महाकुंभ 26 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, RAF, पुलिस और CRPF की टीमें यहां तैनात हैं ताकि भक्तों को कोई भी परेशानी न हो। ऐसे में MahaKumbh के इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस ऐतिहासिक आयोजन की महत्ता को बताया।
दरअसल, मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने एक्स (पूर्व Twitter) पर पौष पूर्णिमा के अवसर पर बधाई देते हुए MahaKumbh के शुभारंभ पर श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “पौष पूर्णिमा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।”
वहीं, MahaKumbh का आयोजन आज से प्रयागराज में शुरू हो चुका है, जो की विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है। इस आयोजन में लाखों श्रद्धालु और संत हिस्सा लेते हैं। इस मुख्या आयोजन पर CM Yogi ने MahaKumbh को ‘विश्व के विशालतम आध्यात्मिक व सांस्कृतिक समागम’ के रूप में परिभाषित किया और इस अवसर पर पूज्य संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
CM Yogi ने अपने संदेश में कहा, “मां गंगा आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।” उन्होंने MahaKumbh के शुभारंभ और पहले स्नान के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। बता दें, MahaKumbh 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा और इस दौरान प्रयागराज में विशेष धार्मिक कार्यक्रम और आयोजन होंगे। इस आयोजन में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं और अपने धार्मिक अनुष्ठान करते हैं।









