“कुंभ के पैसे का इस्तेमाल हो रहा या लूट हो रही” सरकार पर बरसे अफजाल अंसारी

ग़ाज़ीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ पर बयान देते हुए कहा कि यह एक बहुत ही सम्मानित धार्मिक आयोजन है।

ग़ाज़ीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ पर बयान देते हुए कहा कि यह एक बहुत ही सम्मानित धार्मिक आयोजन है। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ में दुनिया के कोने कोने से लोग स्नान करने आएंगे। महाकुंभ में बड़े बड़े संत,महात्मा,महंत और ऋषि मुनि आये हुए हैं। इससे पहले जो सरकारें रही है,वो भी व्यवस्था करती रही है। महाकुंभ पर कोई टिप्पणी मुनासिब नही है। सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि सवाल ये उठ रहा है कि महाकुंभ के बजट का इस्तेमाल हो रहा है कि लूट हो रहा है। उन्होंने कहाकि चर्चा है कि महाकुंभ का बजट बढ़ा कर ठेकेदारों की कमाई का साधन बनाया गया है। इस मामले में संतो,महात्माओं ने भी असंतोष जताया है,और ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।

अफजाल ने कहाकि इस मामले में देश का कोई भी नागरिक सवाल कर सकता है।लेकिन महाकुंभ पर कोई टीका टिप्पणी मुनासिब नही है।ये धर्म और आस्था का प्रश्न है। अफजाल अंसारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के मुस्लिम लीग पर दिए बयान पर बोलते हुए कहाकि देश न मुस्लिम लीग की मानसिकता से चलेगा,न ही योगी जी की दादागिरी से चलेगा। अफजाल अंसारी ने कहाकि देश संविधान से ही चलेगा,भारत का संविधान हमारा सबसे बड़ा ग्रन्थ और पवित्र पुस्तक है।एलन मस्क की रिपोर्ट के सवाल पर भी बोलते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहाकि ये बहुत बड़े खतरे का संकेत है,इस पर ध्यान देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button