Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहुंची सबसे सुंदर साध्वी सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा में श्रद्धा की शाही डुबकी लगाई।

प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा में श्रद्धा की शाही डुबकी लगाई। लाखों साधु-संतों और साध्वियों की मौजूदगी ने इस पवित्र आयोजन को और भव्य बना दिया। लेकिन महाकुंभ के पहले ही दिन सोशल मीडिया पर एक साध्वी की फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो गई। लोग उन्हें “सबसे सुंदर साध्वी” कहकर सराह रहे हैं।

साध्वी बनने के पीछे की कहानी

वायरल वीडियो में एक पत्रकार साध्वी से पूछता है, “आप कहां से आई हैं?” साध्वी ने जवाब दिया, “मैं उत्तराखंड से आई हूं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। “जब उनसे पूछा गया कि, “आप इतनी सुंदर हैं, क्या कभी मन में साध्वी जीवन छोड़ने का ख्याल नहीं आया?” साध्वी ने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे जो कुछ करना था, वह सब छोड़कर मैंने यह वेश धारण किया है।” उन्होंने साध्वी बनने का कारण सुकून और आध्यात्मिक शांति को बताया। साध्वी ने अपनी उम्र 30 साल बताई और यह भी साझा किया कि पिछले 2 वर्षों से वह इस वेश में हैं। उनका यह सरल और प्रभावशाली उत्तर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है।

Related Articles

Back to top button