
यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रहीं दलितों की सबसे बड़ी नेता का आज जन्मदिन हैं। मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर वह बीएसपी कार्यालय में सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी, जहां वह अपनी नई पुस्तक का विमोचन भी करेंगी।
अखिलेश यादव ने दी बधाई
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स (Twitter) पर मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
सुश्री @Mayawati जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 15, 2025
CM योगी ने दी बधाई
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मायावती को जन्मदिन की बधाई दी और प्रभु श्री राम से उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15, 2025
प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।@Mayawati
ब्लू बुक का विमोचन
बसपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती अपने जन्मदिन 15 जनवरी के अवसर पर मेरे संघर्षमय जीवन के 20वे हिंदी व इंग्लिश संस्करण का विमोचन करेंगी.









