
राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा ने आज प्रयागराज में चल रहे MahaKumbh के दौरान राजस्थान सरकार के शिविर का दौरा किया। मुख्यमंत्री भजन लाल ने शिविर की सुविधाओं का जायजा लिया और वहां उपलब्ध सेवाओं की समीक्षा की।
इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से CM भजन लाल शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वे संगम क्षेत्र के सेक्टर 6 पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्थान सरकार के टेंट में पहुंचकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं से मुलाकात की।
राजस्थान से आये श्रद्धालुओं से की बातचीत

भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने शिविर में उपलब्ध स्वास्थ्य, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण किया और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए निर्देश दिए।
राजस्थान सरकार श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध – CM भजन लाल शर्मा

महाकुंभ के इस विशेष मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार पूरी तरह से श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और महाकुंभ के आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।









