Mahakumbh 2025: आज महाकुंभ में धर्म संसद, संगम पहुंचेंगे अमित शाह और CM योगी

धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर साधु-संत चर्चा करेंगे। इस धर्म संसद के लिए पंच परमेश्वर की एक कमेटी का गठन किया गया ...

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन धूमधाम से जारी है। आज महाकुंभ में कई महत्वपूर्ण घटनाएँ घटने वाली हैं, जिसमें धर्म संसद और प्रमुख नेताओं की यात्रा शामिल है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। वह सुबह 10:55 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और गृह मंत्री अमित शाह के साथ संगम नोज, बड़े हनुमान जी मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी और गृहमंत्री अमित शाह जूना अखाड़ा जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ मानव उत्थान सेवा समिति के शिविर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह के साथ श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री योगी शाम 06:45 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

सनातन बोर्ड के गठन की मांग

महाकुंभ मेला में आज एक विराट सनातन धर्म संसद का आयोजन भी होगा। यह धर्म संसद महाकुंभ नगर के सेक्टर 17 में स्थित शांति सेवा शिविर में दोपहर 12 बजे होगी। कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की अगुवाई में आयोजित इस धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर साधु-संत चर्चा करेंगे। इस धर्म संसद के लिए पंच परमेश्वर की एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी, आनंद पीठाधीश्वर बालका नंद गिरी, जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी और उदासीन अखाड़े के हर चेतनानंद महाराज शामिल हैं। संतों ने वक्फ बोर्ड को समाप्त करने और सनातन बोर्ड के गठन की मांग की है। उनका आरोप है कि वक्फ बोर्ड देश में जमीन कब्जा बोर्ड बन गया है, जिसे समाप्त किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button