
प्रयागराज : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वार रूम से प्रयागराज क्षेत्र से चलाई जा रही नियमित और विशेष गाड़ियों के परिचालन की पूरी जानकारी ली। उन्होंने प्रयाग क्षेत्र के सभी स्टेशनों और सर्कुलेटिंग क्षेत्रों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए स्टेशन प्रबंधकों को निर्देश दिए। मंत्री ने प्रयागराज क्षेत्र में लगाए गए 1200 कैमरों के फीड की बारी-बारी से जांच करने और जरूरी कार्रवाई करने की बात कही ताकि संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
मौनी अमावस्या के समय प्रयागराज में 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को रेलवे ने सुविधा प्रदान की। रेलवे स्टेशन की टीम, डिवीजन की टीम, ज़ोनल रेलवे की टीम और रेलवे बोर्ड की टीम की dedication और teamwork के लिए बधाई। pic.twitter.com/3EQFKs40tN
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 31, 2025
मंत्री ने होल्डिंग एरिया की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की और सुनिश्चित किया कि इस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जब श्रद्धालुओं की संख्या बढ़े तो मेला स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जाए ताकि यात्रा में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।








