अखिलेश के आरोप पर SSP ने दी सफाई कहा वो कोई मतदाता नहीं एक पार्टी का..

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है इस बीच राजनीतिक उठापटक भी खूब देखने को मिल रही है।

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है इस बीच राजनीतिक उठापटक भी खूब देखने को मिल रही है। आज सपा मुखिया ने एक ट्वीट कर अयोध्या के SSP पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

सफाई में क्या बोले SSP

मामले ने जब तूल पकड़ा तो SSP ने अपनी सफाई दी और विस्तार से मामले पर जानकारी दी उन्होंने कहा कि तस्वीर में दिख रहा शख्स एक प्रत्याशी का बूथ एजेंट है। शिकायत मिलने पर पुलिस वहां पहुंची थी। जहां किसी एक राजनीतिक दल के बूथ एजेंटों को समस्या हो रही थी। ऐसे में उन बूथ पर जाकर शिकायतों की जांच की जा रही थी। वहां बूथ एजेंट का पहचान पत्र देखकर चेक किया जा रहा है कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं है।’

Related Articles

Back to top button