
सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका एमपी एमएलए कोर्ट ने खारिज कर दी है। रेप मामले में सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का केस 17 जनवरी को दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से वे जेल में ही थे जिसके बाद राकेश की जमानत को लेकर कोर्ट में याचिका दी गई थी।
इसी के बाद न्यायाधीश दिनेश नगर की पीठ ने सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया। अब जानकारी मिल रही है कि वे जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।









