क्या कहता है एग्जिट पोल का चुनावी गणित, या BJP या फिर AAP किसका पलड़ा भारी !

दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीटों समेत तमाम अन्य पर शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गई। जिसके बाद एग्जिट पोल्स ने भी अपना राजनीतिक ताना बाना सामने आने लगा है।

दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीटों समेत तमाम अन्य पर शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गई। जिसके बाद एग्जिट पोल्स ने भी अपना राजनीतिक ताना बाना सामने आने लगा है। बता दें एग्जिट पोल्स में कहीं बीजेपी तो कहीं आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहीं भी कुछ अता पता नहीं है।

क्या कहता है एग्जिट पोल्स का हिसाब-किताब जानिये-

Mind Brink के एग्जिट पोल में बीजेपी को 21- 25 सीट, आप को 44-49 सीटें मिलने का अनुमान

People’s Insight के एग्जिट पोल में बीजेपी को 40-44 सीट, आप को 25-29 सीटें मिलने का अनुमान

Matrize के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35-40 सीट, आप को 32-37 सीटें मिलने का अनुमान

चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप को 25-28 सीटें मिलने का अनुमान

WeePreside के Exit Poll में बीजेपी को 18-23 सीट, आप को 46-52 सीटें मिलने का अनुमान

एग्जिट पोल में JVC ने AAP को दी 22-31 सीटें और BJP को 39-45

KK Surveys and strategies में आप की सरकार बनने के संकेत, बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान, कांग्रेस को जीरो

Related Articles

Back to top button